PNB Fraud: बैंक ने RBI को दी DHFL खाते में 3,688.58 करोड़ की धोखाधड़ी की जानकारी | वनइंडिया हिंदी

2020-07-10 744

Punjab National Bank said on Thursday that it has informed the RBI about the fraud of Rs 3,688.58 crore in the NPA account of Dewan Housing Finance Limited (DHFL). Earlier in the year 2018, businessman Nirav Modi had fraudulently committed Rs 15,000 crore with PNB.

सार्वजनिक क्षेत्र में देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB लगातार घोटालों का सामना कर रहा है। अब बैंक में लगभग 3,690 करोड़ का एक नया घोटाला सामने आया है। बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी DHFL के एनपीए खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में RBI को जानकारी दी है। PNB ने इसको लेकर शेयर बाजार को भी सूचना दी है.

#PNBFraud #DHFL #RBI

Videos similaires